Q. "दर-उल-हरब" शब्द का सही अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है? Answer:
काफिरों की भूमि
Notes: वहाबियों के अनुसार, ब्रिटिश शासन के अधीन भारत "दर-उल-हरब" था, जिसका अर्थ है काफिरों की भूमि। वहाबियों ने इसे "दर-उल-इस्लाम" यानी इस्लाम की भूमि बनाने का प्रयास किया।