Q. त्वचा की संरचना का कौन सा भाग त्वचा पर "गूजबंप" बनने के लिए जिम्मेदार होता है? Answer:
एरेक्टर पिली मसल
Notes: एरेक्टर पिली मसल छोटे मांसपेशी तंतु होते हैं जो स्तनधारियों के बालों के रोम से जुड़े होते हैं। जब ये संकुचित होते हैं तो बाल खड़े हो जाते हैं, जिसे गूजबंप कहा जाता है।