मीडिया रिपोर्ट में अतिक्रमण के कारण तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य से जंगली जानवरों के गायब होने के दावों को अधिकारियों ने गलत और सनसनीखेज बताया है। यह अभयारण्य महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित है, जो मुंबई से 75 किमी दूर है। इसका क्षेत्रफल 85 वर्ग किमी है, जो मुख्यतः पहाड़ी इलाका है, और यह संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान तथा तानसा वन्यजीव अभयारण्य के बीच एक गलियारे का काम करता है। इस क्षेत्र में घने जंगल, छोटी नदियाँ और शुष्क पर्णपाती, नम पर्णपाती और अर्ध-सदाबहार वनों का मिश्रण है, जिसमें सागवान, बांस और आम के पेड़ जैसे प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ