Q. ‘तालातल घर’ ऐतिहासिक स्मारक किस राज्य में स्थित है? Answer:
असम
Notes: तालातल घर असम के ऊपरी क्षेत्र में शिवसागर के पास रंगपुर में स्थित है। अहोम साम्राज्य के अवशेषों में यह ताई अहोम वास्तुकला का सबसे भव्य उदाहरण है। यह सभी ताई अहोम स्मारकों में सबसे बड़ा भी है।