Q. तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी?
Answer: झालावाड़
Notes: तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के झालावाड़ नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी| तात्या टोपे भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सेनानायक थे| 1857 के महान विद्रोह में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण, प्रेरणादायक और बेजोड़ थी|