Q. ढाका में स्थित अहसान मंज़िल पैलेस आधुनिक भारतीय इतिहास में निम्नलिखित में से किस घटना के लिए जाना जाता है? Answer:
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना
Notes: अहसान मंज़िल ढाका के नवाब का आधिकारिक निवास और दरबार था। यह ढाका में बुरीगंगा नदी के किनारे स्थित है। 1906 में यहीं वह सम्मेलन हुआ था, जिसमें मुस्लिम लीग की नींव रखी गई थी।