Q. डोजी बारा अकाल, जिसे स्कल फेमिन भी कहा जाता है, निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था? Answer:
1791–92
Notes: डोजी बारा अकाल, जिसे स्कल फेमिन भी कहा जाता है, 1791-92 में भारतीय उपमहाद्वीप में आया था। यह 1789 से 1795 ईस्वी तक चले प्रमुख एल नीनो प्रभाव के कारण हुआ, जिससे लंबे समय तक सूखा पड़ा।