Q. 'ट्रैवल्स इन द मुगल एम्पायर' निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री का कार्य है? Answer:
फ्रांस्वा बर्नियर
Notes: 'ट्रैवल्स इन द मुगल एम्पायर' (1656-1668) फ्रांस्वा बर्नियर का कार्य है। वह एक फ्रांसीसी चिकित्सक और यात्री थे। उन्होंने कुछ समय के लिए दारा शिकोह के निजी चिकित्सक के रूप में भी सेवा की।