Q. जैन धर्म निम्नलिखित में से किन पहलुओं में बौद्ध धर्म से भिन्न था? Answer:
उपवास में विश्वास
Notes: बौद्ध संप्रदाय मोक्ष प्राप्ति के लिए उचित माना जाता है और वे आत्मदंड व कठोर तपस्याओं को अस्वीकार करते हैं। जैन धर्म उपवास और कठोर तपस्याओं में विश्वास रखता है। बौद्ध धर्म आत्मा के अस्तित्व को नहीं मानता, जबकि जैन धर्म प्रत्येक जीव में आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करता है।