ग़ज़नवी वंश का अंतिम सुल्तान ख़ुसरो मलिक था, जो घोरी के आक्रमण के समय पंजाब और लाहौर क्षेत्र पर शासन कर रहा था। 1186 में घोरी ने लाहौर पर कब्ज़ा कर लिया और ख़ुसरो मलिक व उसके पुत्र को ग़ुर ले जाकर क़ैद कर दिया, जहाँ संभवतः उनकी हत्या कर दी गई।
This Question is Also Available in:
English