Q. जब प्रकाश किरण किसी अवरोध के किनारे से गुजरती है तो वह हल्की मुड़ जाती है। इस घटना को क्या कहते हैं? Answer:
विवर्तन
Notes: जब प्रकाश किरण किसी अवरोध के किनारे से मुड़ती है तो इसे विवर्तन कहते हैं। यह वह प्रक्रिया है जिसमें कोई तरंग किसी अवरोध या संकीर्ण छिद्र से गुजरने पर मुड़ जाती है।