Q. जब दो बर्फ के टुकड़े आपस में दबाए जाते हैं तो वे जुड़कर एक घन बना लेते हैं। इनमें से कौन सा कारण उन्हें एक साथ बनाए रखता है? Answer:
हाइड्रोजन बंध का निर्माण
Notes: जब दो बर्फ के टुकड़े आपस में दबाए जाते हैं तो वे हाइड्रोजन बंध बनने के कारण जुड़कर एक घन बना लेते हैं। ये बंध न केवल जल अणुओं को एक-दूसरे की ओर खींचते हैं बल्कि उन्हें एक साथ भी रखते हैं। इन्हीं बंधों के कारण तरल अवस्था में पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।