Q. जब किसी देश का भुगतान संतुलन संतुलित होता है? Answer:
घरेलू मुद्रा की मांग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है
Notes: जब किसी देश का भुगतान संतुलन (BOP) संतुलित होता है तो अधिशेष या घाटा समाप्त हो जाता है। इस स्थिति में घरेलू मुद्रा की मांग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है। ऐसे में मांग और आपूर्ति की स्थिति न तो अनुकूल होती है और न ही प्रतिकूल।