Q. चौरी चौरा घटना ____ में हुई थी: Answer:
1922
Notes: चौरी चौरा की घटना 5 फरवरी 1922 को संयुक्त प्रांत के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी। असहयोग आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह उग्र हो गया, जिससे पुलिस ने गोली चला दी। इस घटना में 3 नागरिकों और 23 पुलिसकर्मियों की मौत हुई। इसके परिणामस्वरूप गांधीजी ने आंदोलन वापस ले लिया।