Q. "ग्रीनहाउस गैसों" की अवधारणा किसने प्रस्तुत की थी? Answer:
जोसेफ फूरियर
Notes: जोसेफ फूरियर ने 1827 में यह सिद्धांत प्रस्तुत किया था कि वायुमंडलीय गैसें पृथ्वी के तापमान को बढ़ा सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने ही "ग्रीनहाउस गैसें" शब्द गढ़ा था। हालांकि 1896 में रसायनशास्त्री स्वांते अरहेनियस ने इस सिद्धांत को मात्रात्मक रूप से परिभाषित किया और संभवतः "ग्रीनहाउस प्रभाव" शब्द का उपयोग किया।