Q. गोरा-बादल महल एवं नवलक्खा बुर्ज किस दुर्ग में स्थित है?
Answer: चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Notes: गोरा-बादल महल एवं नवलक्खा बुर्ज चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित है| चित्तौड़गढ़ दुर्ग भारत का सबसे विशाल दुर्ग है। यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है| चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं राजस्थान के सभी दुर्गों का सिरमौर भी कहा जाता है|