Q. गृह मंत्रालय द्वारा नक्सलवाद और माओवादी विचारधारा को खत्म करने के लिए शुरू की गई पहल का नाम क्या है?
Answer: ऑपरेशन कागर
Notes: हाल ही में , ऑपरेशन कागर ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्रों में बचे हुए नक्सली ठिकानों को सफलतापूर्वक घेर लिया है। गृह मंत्रालय द्वारा माओवादी विद्रोहियों को खत्म करने और माओवादी राजनीतिक विचारधारा को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन कागर शुरू किया गया था। यह ऑपरेशन वामपंथी उग्रवाद से लड़ने के लिए सैन्य कार्रवाई, निगरानी तकनीक और विकास पहल को मिलाता है। इस अभियान ने नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 2015 में 106 से घटाकर 2025 में सिर्फ 6 कर दी है। 2024 में 287 नक्सलियों को निष्क्रिय किया गया था और 2025 में पहले ही 150 से अधिक को निष्क्रिय किया जा चुका है।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी