Q. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है? Answer:
राजस्थान
Notes: गुरु शिखर राजस्थान के अर्बुद पर्वत में स्थित है और अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊँचा बिंदु है। इसकी ऊँचाई 1722 मीटर (5650 फीट) है। यह चोटी दत्तात्रेय के नाम पर गुरु शिखर या "गुरु की चोटी" कहलाती है, जो विष्णु के अवतार माने जाते हैं।