Q. गुरमुखी लिपि का आविष्कार और प्रचार-प्रसार कर उसे सभी सिखों तक पहुँचाने का श्रेय किसे जाता है? Answer:
गुरु अंगद देव
Notes: गुरु अंगद देव ने वर्तमान गुरमुखी लिपि का आविष्कार किया। यह पंजाबी भाषा के लेखन का माध्यम बनी, जिसमें गुरुओं के भजन संकलित हैं। इस कदम का दूरगामी उद्देश्य और प्रभाव था।