Q. गांधीजी की अध्यक्षता में हुआ एकमात्र AICC अधिवेशन ____ में आयोजित हुआ था: Answer:
बेलगांव
Notes: महात्मा गांधी ने दिसंबर 1924 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगांव अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। यह एकमात्र अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता उन्होंने की थी। यह अधिवेशन ऐतिहासिक था क्योंकि स्वराज पार्टी फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई थी।