Q. गरुड़ शक्ति अभ्यास (Ex Garuda Shakti) भारत और किस देश के बीच आयोजित एक द्विपक्षीय अभ्यास है?
Answer:
इंडोनेशिया
Notes: भारतीय सेना इंटरऑपरेबिलिटी में सुधार के लिए नवंबर 2022 में पांच देशों के साथ द्विपक्षीय अभ्यास कर रही है। भारत-अमेरिकी सेना अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' का 18वां संस्करण उत्तराखंड में आयोजित किया गया। अन्य चल रहे अभ्यास राजस्थान में ऑस्ट्रेलिया के साथ 'एक्स ऑस्ट्रा हिंद', देवलाली में सिंगापुर के साथ 'अग्नि वारियर', मलेशिया के साथ 'हरिमौ शक्ति' और इंडोनेशिया के साथ 'गरुड़ शक्ति' हैं।