Q. खारी नदी का उद्गम स्थल है?
Answer: राजसमंद में विजराल गाँव से
Notes: खारी नदी का उद्गम स्थल राजसमंद में विजराल गाँव में है| यह नदी राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, में बहती हुई टोंक के देवली में बनास में मिल जाती है| भीलवाडा के शाहपुरा में मानसी नदी इसकी सहायक नदी है|