Q. क्लासिक लेखक कंबन निम्नलिखित में से किस राजा के दरबार में उपस्थित थे? Answer:
कोलुतुंग प्रथम
Notes: कुलोत्तुंग के साम्राज्य का स्वरूप धर्मनिरपेक्ष था और राजा ने शैव और वैष्णव दोनों को प्रोत्साहित किया। क्लासिक लेखक कंबन, जिन्होंने तमिल में रामायण भी लिखी, कोलुतुंग प्रथम के दरबार में उपस्थित थे।