Q. कौन से संशोधन ने राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया? Answer:
44वां
Notes: 1978 में जनता सरकार द्वारा पारित 44वें संशोधन अधिनियम ने राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया। हालांकि पुनर्विचारित सलाह राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी होती है।