Q. कौन सी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य 'तेज, अधिक समावेशी और सतत विकास' था? Answer:
बारहवीं
Notes: 'तेज, सतत और अधिक समावेशी विकास' बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का मुख्य उद्देश्य था। इस योजना का लक्ष्य भारत को ऐसे मार्ग पर आगे बढ़ाना था जिससे सभी वर्गों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो और विकास प्रक्रिया पहले की तुलना में तेज, अधिक समावेशी और पर्यावरणीय रूप से अधिक सतत हो।