Q. कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम पूर्व रियासतों के शासकों की निजी तिजोरी और विशेषाधिकार समाप्त करता है? Answer:
26वां संशोधन
Notes: भारतीय संविधान के 1971 के 26वें संशोधन अधिनियम ने पूर्व रियासतों के शासकों की निजी तिजोरी और विशेषाधिकार समाप्त कर दिए क्योंकि निजी तिजोरी और विशेषाधिकारों के साथ शासन की अवधारणा समानता पर आधारित समाज के सिद्धांत के अनुकूल नहीं थी।