Q. कौन सा राज्य जुलाई 2025 में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम-ऊर्जा मॉडल शुरू कर चुका है?
Answer: उत्तर प्रदेश
Notes: उत्तर प्रदेश ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम-ऊर्जा मॉडल शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण रसोईघरों में एलपीजी उपयोग को 70% तक कम करना है। यह योजना मनरेगा से जुड़ी है जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। घर या खेत के पास बायोगैस यूनिट लगाई जाएंगी और गोबर से गैस व जैविक खाद बनाई जाएगी।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.