Q. कौन सा भारतीय राज्य पांच नदियों के नाम पर रखा गया है, जो कभी वहां बहती थीं? Answer:
पंजाब
Notes: पंजाब भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है। इसका नाम उन पांच नदियों से लिया गया है, जो कभी इस क्षेत्र में बहती थीं। ये नदियां हैं रावी, ब्यास, सतलुज, झेलम और सिंधु। स्वतंत्रता के बाद पंजाब का एक हिस्सा पाकिस्तान में चला गया, लेकिन इसका नाम वही बना रहा।