Q. कोई व्यक्ति कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बन सकता है? Answer:
कोई सीमा नहीं
Notes: अनुच्छेद 57: पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
जो व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर है या रह चुका है, वह इस संविधान के अन्य प्रावधानों के अधीन रहते हुए, पुनर्निर्वाचन के लिए पात्र होगा।