Q. "कॉमनवेल्थ गेम्स" आमतौर पर कितने वर्ष में एक बार आयोजित किए जाते हैं? Answer:
चार
Notes: "कॉमनवेल्थ गेम्स" आमतौर पर हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है जिसमें कॉमनवेल्थ देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस आयोजन की शुरुआत 1930 में हुई थी और 1942 व 1946 को छोड़कर तब से यह हर 4 साल में आयोजित हो रहा है।