Q. किस समिति ने 'लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण' योजना की स्थापना की सिफारिश की थी? Answer:
बलवंत राय मेहता समिति
Notes: बलवंत राय मेहता समिति ने नवंबर 1957 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस समिति ने 'लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण' योजना की सिफारिश की, जिसे बाद में पंचायती राज के रूप में जाना गया।