Q. किस वायसराय ने जेंटू कोड के अनुवाद के लिए धन दिया था? Answer:
वॉरेन हेस्टिंग्स
Notes: जेंटू कोड एक प्रकार की कानूनी संहिता थी, जिसे संस्कृत से फारसी में अनुवादित किया गया था। भारत के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति और कानून को समझने के लिए इसे अंग्रेज़ी में भी अनुवादित किया गया। इस अनुवाद के लिए वॉरेन हेस्टिंग्स ने धन दिया था।