Q. किस यूनानी राजदूत ने विष्णु के सम्मान में एक स्तंभ स्थापित किया? Answer:
हेलियोडोरस
Notes: यूनानी राजदूत हेलियोडोरस ने विदिशा में विष्णु (वासुदेव) के सम्मान में एक स्तंभ स्थापित किया था। उन्हें तक्षशिला के यूनानी राजा एंटिआल्किडास द्वारा शुंग राजा भगभद्र के दरबार में भेजा गया था।