Q. किसी ग्रह के लिए कक्षीय वेग और कक्षा की त्रिज्या के बीच क्या संबंध है? Answer:
कक्षा की त्रिज्या जितनी अधिक होगी, कक्षीय वेग उतना ही कम होगा
Notes: किसी ग्रह के लिए कक्षा की त्रिज्या जितनी अधिक होगी, उपग्रह का कक्षीय वेग उतना ही कम होगा। कक्षीय वेग केंद्रीय पिंड के द्रव्यमान और कक्षा की त्रिज्या पर निर्भर करता है।