Q. “कांग्रेस पतन की कगार पर है और भारत में रहते हुए मेरी एक बड़ी महत्वाकांक्षा इसे शांतिपूर्ण अंत तक पहुँचाने की है।” निम्नलिखित में से किसने यह कथन दिया था? Answer:
लॉर्ड कर्जन
Notes: लॉर्ड कर्जन (1899-1905) लॉर्ड कर्जन 6 जनवरी 1899 से 18 नवंबर 1905 तक भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय रहे। 1901 में उन्होंने मैकडॉनेल आयोग का गठन किया, जिसने उसी वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। 1902-03 में उन्होंने सर एंड्रयू फ्रेजर की अध्यक्षता में एक पुलिस आयोग भी गठित किया।