Q. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच सबसे सौहार्दपूर्ण संबंध निम्नलिखित में से किन वर्षों के बीच थे? Answer:
1916 से 1922
Notes: 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन के दौरान कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने मिलकर सरकार से समान सुधारों की मांग शुरू की। 1922 में खिलाफत आंदोलन के समाप्त होने के साथ ही उनका संबंध भी खत्म हो गया।