Q. कहा जाता है कि जैन धर्म द्वारा सिखाए गए पांच सिद्धांतों में से चार महावीर ने पिछले शिक्षकों से लिए थे और केवल एक उन्होंने जोड़ा था। निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत उन्होंने जोड़ा था? Answer:
ब्रह्मचर्य का पालन करें
Notes: महावीर ने पार्श्व द्वारा पहले से दिए गए चार जैन सिद्धांतों (हिंसा न करना, झूठ न बोलना, चोरी न करना, संपत्ति न रखना) में ब्रह्मचर्य का सिद्धांत जोड़ा। परंपरा के अनुसार महावीर ने अपने निधन से पहले 14000 साधुओं और 36000 साध्वियों की एक समुदाय की स्थापना की थी।