Q. कल्हण की राजतरंगिणी किस भाषा में लिखी गई है? Answer:
संस्कृत
Notes: कल्हण ने कश्मीर के राजाओं का इतिहास संस्कृत में लिखा, जिसे राजतरंगिणी के नाम से जाना जाता है। यह कृति 7826 श्लोकों से बनी है, जो आठ पुस्तकों में विभाजित हैं जिन्हें तरंग कहा जाता है।