Q. कनक सागर के नाम से किस झील को जाना जाता है?
Answer: दुगारी झील
Notes: कनक सागर के नाम से दुगारी झील को जाना जाता है| इस झील के किनारे एक छोटा किला है, जो बूंदी शैली के चित्रों के लिए प्रसिद्ध है। इन चित्रों में राधा और कृष्ण के बीच रास लीला की कहानियों को दर्शया गया है।