Q. ‘ओफियोलॉजी’ निम्नलिखित में से किस जीव के अध्ययन से संबंधित है? Answer:
साँप
Notes: ओफियोलॉजी जीवविज्ञान की वह शाखा है जो साँपों का अध्ययन करती है। इसलिए विकल्प [B] सही है। कीट पतंगों और तितलियों के अध्ययन को लेपिडोप्टेरियोलॉजी, व्हेल के अध्ययन को सीटोलॉजी और चींटियों के अध्ययन को मिर्मेकोलॉजी कहा जाता है।