Q. ओपन मार्केट ऑपरेशंस के माध्यम से RBI निम्नलिखित में से किस बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है? Answer:
गिल्ट एज्ड मार्केट
Notes: यह गिल्ट एज्ड सिक्योरिटीज का बाजार है। ये उच्च गुणवत्ता वाली ऋण प्रतिभूतियां होती हैं जिन्हें कॉरपोरेट या सरकार जारी करती है और इनकी क्रेडिट विश्वसनीयता बहुत अधिक होती है। इसलिए इन्हें यह नाम दिया गया है। संगठन द्वारा ब्याज और मूलधन चुकाने में चूक की संभावना बहुत कम होती है।