Q. ओज़ोन परत वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में मौजूद होती है? Answer:
समतापमंडल
Notes: ओज़ोन एक प्राकृतिक गैस और ऑक्सीजन का एक अपरूप है। यह परत बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। ओज़ोन परत समतापमंडल में 15 से 30 किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थित होती है।