भारत के रक्षा मंत्री ने हाल ही में चीन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अपने चीनी समकक्ष को मधुबनी पेंटिंग भेंट की। मधुबनी पेंटिंग, जिसे मिथिला पेंटिंग भी कहते हैं, बिहार के मधुबनी जिले की पारंपरिक कला है। इसे महिलाएं प्राकृतिक रंगों और मिट्टी के रंगों से उंगलियों, टहनियों, पेन व ब्रश से बनाती हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ