भारतीय महिला कबड्डी टीम ने पांचवीं बार एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता। 8 मार्च 2025 को तेहरान में हुए फाइनल में भारत ने ईरान को 32-25 से हराया। छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 6 से 8 मार्च 2025 तक तेहरान में हुई। ईरान ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी तीसरी बार की, इससे पहले 2007 और 2017 में की थी।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी