Q. एलोरा में भव्य शैल-निर्मित कैलासनाथ मंदिर निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में बनाया गया था? Answer:
कृष्ण प्रथम
Notes: एलोरा में स्थित भव्य शैल-निर्मित कैलासनाथ मंदिर जो वर्तमान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास है, इसका निर्माण राष्ट्रकूट राजा कृष्ण प्रथम के शासनकाल में हुआ था। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।