Q. एक रेडियोधर्मी पदार्थ __ के दौरान द्रव्यमान या आवेश में कोई परिवर्तन नहीं करता है: Answer:
गामा-उत्सर्जन
Notes: गामा किरणों का न तो कोई द्रव्यमान होता है और न ही कोई आवेश। ये कणों से बनी नहीं होतीं, इसलिए इनमें द्रव्यमान या आवेश का परिवर्तन संभव नहीं है।