Q. उदयगिरि में जैन साधुओं के लिए गुफाएं बनाने वाले खारवेल किस वंश के शासक थे? Answer:
चेति
Notes: उदयगिरि में जैन साधुओं के ध्यान के लिए छोटी गुफाओं का निर्माण खारवेल द्वारा किया गया था। स्थल पर शिलालेख के अनुसार, इन गुफाओं की खुदाई सबसे पहले चेदी वंश के राजा खारवेल ने की थी।