Q. उत्तराधिकार के युद्ध में पुलकेशिन द्वितीय ने निम्न में से किस पर विजय प्राप्त की थी? Answer:
मंगलेश
Notes: मंगलेश ने लगभग 598 से 609 ईस्वी तक शासन किया। कीर्तिवर्मन प्रथम की मृत्यु के बाद, उनके भाई मंगलेश और भतीजे पुलकेशिन द्वितीय के बीच उत्तराधिकार को लेकर युद्ध हुआ। इस संघर्ष में पुलकेशिन द्वितीय विजयी रहे।