Q. 'उज्जैन' शहर किस नदी के किनारे स्थित है? Answer:
शिप्रा
Notes: शिप्रा नदी काकरी बर्डी पहाड़ियों में विंध्य रेंज के धार जिले के उत्तर में उत्पन्न होती है और मालवा पठार से उत्तर की ओर बहती हुई चंबल नदी में मिलती है। यह हिंदुओं के लिए पवित्र नदी है। पवित्र शहर उज्जैन इसके दाहिने किनारे पर स्थित है जहां हर 12 वर्ष में कुंभ मेले का आयोजन होता है।