Q. इनमें से किस राजा ने कन्नौज की ओर प्रस्थान किया और अपनी बहन राज्यश्री को बचाया, जिसे सती होने की कगार पर माना जा रहा था? Answer:
हर्षवर्धन
Notes: हर्षवर्धन केवल 16 वर्ष के थे जब उन्होंने सिंहासन संभाला। गद्दी पर बैठने के बाद उन्होंने तुरंत कन्नौज की ओर प्रस्थान किया और अपनी बहन राज्यश्री को बचाया। राज्यश्री के सती होने की संभावना थी।